नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- प्रयागराज में दलित युवक की हत्या पर योगी सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। पुलिस ने बुलडोजर से आरोपियों के अवैध कब्जे को धराशाई कर दिया है। हत्याकांड को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए प्रशासन मंगलवार को भी सतर्क रहा। परिजन लगातार बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे थे। इससे पहले सोमवार परिजन व ग्रामीण पूरे दिन हंगामा करते रहे। आरोपितों के घर पर धावा बोलने का भी प्रयास किया। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर शाम पुलिस ने हत्याकांड मामले में आठ आरोपियों को जेल भेज दिया। एक नामजद फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में अशोक कुमार के बेटे देवी शंकर का रविवार की सुबह बगीचे में अधजला शव मिला था। मृतक के प...