प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज में घर में सो रही एक युवती से दुष्कर्म की कोशिश की गई, इसका विरोध पर उसके भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। आरोपी दरवाजा तोड़कर युवती के घर में घुसा था। वारदात मेडिकल कॉलेज चौराहे के समीप की है। कुलभास्कर लकड़ी मंडी मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवती की तहरीर के मुताबिक,19 अक्टूबर की रात वह घर में अकेले सो रही थी। उसका भाई काम पर गया हुआ था। लगभग साढ़े 11 बजे मोहल्ले का ही सलीम नशे में घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और उससे जोर जबरदस्ती करने लगा। आरोपी ने युवती के कपड़े फाड़ दिए। वह खुद को बचाने के लिए शोर मचा रही थी, तभी युवती का भाई घर आ गया। उसने बहन को बचाने की कोशिश की तो सलीम ने उस पर चाकू से वार घायल कर दिया। इतने पर भी वह भिड़ा रहा तो सलीम ने उसकी जांघ में दांत से काट लिया और धमकी देते हुए भाग गया। ...