बहराइच, जनवरी 30 -- बहराइच । गाजीपुर जिले निवासी शहर पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की प्रयागराज कुंभ मेला में ड्यूटी के दौरान मंगलवार रात मे दिल का दौरा पड़ा। उन्हे वहां स्थित अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। वह 2012 बैच के उपनिरीक्षक थे। उनका परिवार गोरखपुर में रह रहा है। वह हरदी व बौंड़ी थाने के थानाध्यक्ष रह चुके थे। बौंड़ी थाने से लाइन हाजिर होने पर कुछ समय बाद उनका स्थानांतरण त्रिनेत्र में किया गया था। अयोध्या मेला ड्यूटी के बाद वह प्रयाग राज कुंभ मेला ड्यूटी पर गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...