प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज के करछना क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने के बाद डीसीएम चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन हत्या की आशंका जताने लगे। अंतू थाना क्षेत्र के राजापुरकला गांव निवासी 45 वर्षीय विजय पांडेय उर्फ बबऊ डीसीएम चलाते थे। सोमवार को करछना में वन विभाग का पौधा उतारने के बाद मंगलवार रात करछना क्षेत्र में स्थित एक ढाबा पर खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद डीसीएम पर चले गए। रात में डीसीएम काफी देर तक ढाबे के करीब खड़ी रही। ढाबा संचालक करीब गया तो विजय पास ही गिरे पड़े थे। ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन कान के पीछे काला निशान देख हत्या की आशंका जताने लगे। वहीं, करछना पुलिस सर...