प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। प्रयागराज में डिजिटल कुम्भ म्यूजियम निर्माण की परियोजना निरस्त कर दी गई है। शासन ने परियोजना निरस्त करने के सिलसिले में महानिदेशक पर्यटन को पत्र भेजा है। पत्र में म्यूजियम निर्माण के लिए पूर्व में जारी राशि ब्याज सहित लौटाने का भी निर्देश दिया है। प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ के पहले अरैल में डिजिटल कुम्भ म्यूजियम निर्माण की योजना बनाई थी। म्यूजियम निर्माण के लिए अरैल में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन भी चिह्नित की गई थी। सीएंडडीएस को पहले म्यूजियम निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीएंडडीएस सितंबर तक म्यूजियम का निर्माण शुरू नहीं कराया तो यह जिम्मेदारी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई। महाकुम्भ के पहले म्यूजियम का निर्माण पूरा करने से प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भी हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद तय हुआ कि महाकुम...