नैनी (प्रयागराज)। हिन्दुस्तान संवाद, अप्रैल 29 -- प्रयागराज में वायुसेना इंजीनियर की हत्या की जांच के लिए एसआईटी लगी हुई है। इस बीच सोमवार को एफसीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। अफसर के साथ ही उनकी पत्नी को भी मार दिया गया है। दोनों को किसी धारदार हथियार से निर्मम तरीके से मारा गया है। घटना नैनी के एडीए कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई है। एफसीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव का शव कमरे के अंदर मिला, जबकि उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव घायल पड़ी थीं। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। कमरे के अंदर टूटी आलमारी व बिखरे सामान से लूटपाट की आशंका है। हत्या व लूट के बाद आरोपी मुख्य गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मूलरूप से मिर्जापुर जिले के चुनार के रहने वा...