प्रयागराज, अप्रैल 9 -- प्रयागराज। प्रयागराज के नैनी में लेप्रोसी चौराहे के समीप रेलवे की निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में बुधवार की भोर बालू लदे डंपर ने एक मजदूर और उसके तीन बच्चों को कुचल दिया। डंफर की चपेट में आने से चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने डंफर को लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन गड्ढे में फंस कर डंफर पलट गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतक के परिजन व पावर हाउस निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूरों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार लेप्रोसी चौराहे के समीप अंडरपास के बगल में रेलवे के पावर हाउस का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें दर्जनों की संख्या में मजदूर कार्यरत हैं। अधिकांश मजदूर निर्माणाधीन परिसर के अंदर ही मड़ई लगाकर रहते हैं। शंकरगढ़ का मजदूर 40 वर्षीय छोट...