प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। शहर में टेक्नोलॉजी पार्क और स्टेडियम बनाने के लिए नगर निगम ने जिला प्रशासन से जमीन मांगी है। जमीन के सिलसिले में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने पिछले दिनों कीडगंज स्थित कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ मीटिंग की। जिलाधिकारी ने नगर निगम की परियोजनाओं के लिए महापौर को जमीन देने का आश्वासन दिया है। नगर निगम शहर के अलग-अलग हिस्से में टेक्नोलॉजी पार्क बनाने का निर्णय लिया है, लेकन इसके लिए उपयुक्त जमीन नहीं है। बहुउद्देशीय स्टेडियम के लिए महापौर ने सल्लाहपुर और कनिहार झील के पास जमीन देखी। सल्लाहपुर की जमीन प्रशासन के अधीन है जबकि कनिहार झील के पास जमीन तालाब में दर्ज होने के चलते यहां स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव टाल दिया गया। महापौर ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान को बताया कि टेक्नोलॉ़...