प्रयागराज, मार्च 6 -- यूपी के प्रयागराज के फूलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल एक शादी समारोह के बाद वह टेंट खोल रहे थे। इस दौरान तीनों पास से गुजर रही बिजली तार की जद में आ गए। एक साथ तीन मजदूरों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ये घटना फूलपुर के गगेरा गांव का है। जहां बीते दिन विजय पटेल की बेटी की शादी दी। गुरुवार को मजदूर टेंट निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पास से गुजरी बिजली तार की जद में तीन मजदूर आ गए। देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई। तीनों मजदूर गुलहारिया गांव के रहने वाले थे। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शादी वाले घर में भी मा...