लखनऊ, फरवरी 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रयागराज में लगातार लंबा जाम लगने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने प्रयागराज में तैनात कई अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है। वहीं सूत्रों के अनुसार, उच्चस्तर पर मुख्यमंत्री को जाम के कारणों को लेकर रिपोर्ट सौंपी गई है। इसके अधार पर कुछ अफसरों पर कार्र‌वाई की जा सकती है। महाकुम्भ में आने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। शनिवार, रविवार व सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। उन्होंने सोमवार को देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग कर यातायात हालात की समीक्षा की और ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू करने के निर्देश दिए। इस दौरान सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में तैनात बड़े अधिकारियों को सख्त लहज़े में हिदायत दी। उन्होंने एडीजी स्...