संवाददाता, जुलाई 4 -- यूपी के प्रयागराज के खीरी के नींबी गांव के इंटरमीडिएट का छात्र और उसकी चाची गुरुवार शाम को महुली पहाड़ी पर मृत मिले। जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। जांच के लिए पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर जहरीला पदार्थ (सल्फास का पैकेट) मिला। इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की होगी। पुलिस ने दोनों को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद से इलाके में तमाम चर्चाएं हैं। हालांकि उनके परिजनों ने पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की है। पुलिस के मुताबिक, 17 वर्षीय अंकित इंटरमीडिएट का छात्र था। गुरुवार की सुबह वह अपनी 30 वर्षीय चाची मुन्नी देवी के साथ साइकिल से निकला था। इसके बाद से दोनों का पता नहीं चला। मुन्नी देवी के एक बेटा और एक बेटी है। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे गांव का ...