वार्ता, जुलाई 16 -- उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के बीच गंगा नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे वाराणसी और प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। वाराणसी में गंगा भी उफान पर है, जहां सभी 84 घाट पूरी तरह से जलमग्न हैं। जिसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। समूचे उत्तर भारत में रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच उत्तर प्रदेश में गंगा यमुना समेत ज्यादातर नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, बहराइच और कन्नौज समेत कई इलाकों में जिला प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिये समुचित इंतजाम किये हैं। बाढ़ चौकियों से नदियों के जलस्तर की निगरानी की जा रही है। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते नागवासुकी, छोटा बघाड़ा, सलोरी, द...