प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में धर्मार्थ विभाग के जरिए इस वित्तीय वर्ष में प्रत्येक जिले में व्यापक स्तर पर मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने की योजना बनाई गई है। शासन का निर्देश मिलने के बाद प्रयागराज में भी मंदिरों को खोज-खोजकर उनके कायाकल्प की कार्य योजना बनाई जाने लगी है। इसके लिए डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने क्षेत्रीय अभिलेखागार के प्रभारी गुलाम सरवर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्ति होने के बाद अधिकारी ने प्रयागराज के 23 ब्लॉकों में तैनात बीडीओ को दस दिन पहले पत्र जारी किया था। पत्र के जरिए सभी से संबंधित ब्लॉक के ऐसे मंदिरों को चिह्नित करके उसकी आख्या मांगी गई थी, जिसे धर्मार्थ कार्यों के अंतर्गत जीर्णोद्धार कराया जाना है। अभी तक फूलपुर, जसरा व मांडा से कुल पंद्रह मंदिरों को चिह्नित किया गया है। जो वर्षों से जीर्...