प्रयागराज, सितम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सड़कों पर आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से आम नागरिक परेशान हैं। ताजा मामला अम्बेडकर विहार कॉलोनी का है। यहां बीते तीन दिनों में कुत्तों के काटने से दो लोग जख्मी हो गए। शिकायत नगर निगम में की गई। टीम भी आई, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो सकी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इसके चलते बुजुर्ग टहलने नहीं जा पा रहे हैं, जबकि बच्चे खेल भी नहीं पा रहे हैं। केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका नेहा श्रीवास्तव गुरुवार को कॉलेज से घर जा रही थीं, तभी पीछे से दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। उन्होंने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बच नहीं सकी। शोर मचाने पर करीब काम कर रहे मजदूर आए तो वो बच सकीं। एबीआईसी इंटर कॉलेज में तैनात उनके पति गौरव ने बताया कि दो दिन पहले भी एक व्यक्ति को कुत्तों ने...