गोंडा, जुलाई 4 -- गोण्डा। थाना खोड़ारे क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट निवासी 38 वर्षीय नन्हू पुत्र मोती राम की पीओपी लगाने के दौरान गिर कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि वह प्रयागराज में पीओपी का काम कर रहा था तभी अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसके साथ काम करने वाले लोग उसके शव को गांव लेकर आए। जहां घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...