प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार से विकसित प्रदेश की थीम पर केंद्रित पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है। पांचवें साल आयोजित होने वाले 11 दिवसीय मेले में राजकमल प्रकाशन, लोकभारती, वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, सस्ता साहित्य मंडल, साहित्य भंडार, हिन्दी युग्म, रामकृष्ण मठ कोलकाता सहित एक दर्जन से अधिक प्रकाशन के स्टॉल लगाए जाएंगे। बता दें कि पुस्तक प्रेमियों के लिए यह आयोजन कटरा स्थित 'द पाम्स' रिसोर्ट में होगा। इस मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि विजन 2047 को देखते हुए 'विकसित भारत विकसित प्रदेश' थीम रखी गई है। जिसका उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक प्रदेश में सर्वसुलभ ज्ञान, शिक्षा व साक्षरता को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...