प्रयागराज, फरवरी 26 -- प्रयागराज। महाकुम्भ में उमड़ रही भीड़ के कारण बंद चल रहे 12वीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूल गुरुवार से खुलेंगे। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने 26 फरवरी तक ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी थीं। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को गृह परीक्षाएं 27 फरवरी के बाद कराने के निर्देश दिए गए थे। जिन स्कूलों में बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है उनको छोड़कर शेष स्कूलों में नियमित रूप से पठन-पाठन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...