वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 28 -- माघ मेला 2026 को मिनी कुम्भ बनाने की प्रदेश सरकार की परिकल्पना को श्रद्धालुओं ने पूरा कर दिया है। यहां पर उम्मीद से अधिक स्नानार्थियों का आगमन हो रहा है। मंगलवार तक 18 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का दावा मेला प्राधिकरण ने किया है। ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर तक यह संख्या और अधिक बढ़ेगी। माघ मेला शुरू होने के पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान जताया था। मेला की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री ने कहा था कि बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आएंगे। मेले के खास स्नान पर्वों पर तो नए कीर्तिमान बने ही, अब स्नान का नया रिकॉर्ड बन गया है। यह भी पढ़ें- अविमुक्तेश्वरानंद अब भी शिविर से बाहर, हत्या की आशंका जताई, मेले से नहीं जाएंगे पहली बार होगा जब किसी माघ मेले में ...