वरिष्ठ संवाददाता, मई 31 -- यूपी के प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनिर्मित बहुमंजिला अधिवक्ता भवन और मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित सुप्रीम कोर्ट के कई न्यायाधीश शामिल हुए। उद्घाटन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाया गया। मुख्य कार्यक्रम 12वीं मंजिल पर बने हॉल में हुआ। शुक्रवार को हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के पूर्व का अंतिम कार्यदिवस था। इसी के बाद तमाम अधिवक्ताओं ने अपने घरों को जाने से पहले नवनिर्मित भवन को देखा और सेल्नेफी ली। 12वीं मंजिल पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यह भी पढ़ें- कांच के टुकड़े, खून, दूसरे सबूत जुटाए; आयकर अधिकारियों के बीच मारपीट की जांच तेज इस मौके पर सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि ...