प्रयागराज, मार्च 4 -- प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुमति मांगी है। इसके लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। पत्र में महापौर ने आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हर साल होने वाला माघ मेला और 12 साल बाद कुम्भ के आयोजन का हवाला दिया है। महापौर ने पत्र में लिखा कि प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी वाला शहर है। इस बार महाकुम्भ के अवसर पर पूरी दुनिया से लोग आए। सभी ने यहां आध्यात्मिक ऊर्जा और ज्ञान प्राप्त किया। भारत का आध्यात्मिक विज्ञान विश्व में प्रकृति सम्मत समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आध्यात्मिक विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। महपौर ने आध्यात्मिक ...