प्रयागराज, अक्टूबर 31 -- जमीन के विवाद में सालों लग जाते हैं, पीढ़ियां इसमें भटकती रहती हैं। यह बात आपने सुनी तो होगी, लेकिन यहां 200 से अधिक परिवार आजादी के समय से मुकदमों में फंसे हैं और अब तक उनका निस्तारण नहीं हो सका है। अब उनके निस्तारण के सरकारी आदेश के बाद एक बार फिर प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है और पुराने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 47 हजार मामले मुख्य राजस्व अधिकारी और एडीएम की कोर्ट में लंबित हैं। इन मामलों को निस्तारित करने के लिए काम किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि इसमें अधिकांश मामले पुराने हैं। यहां पर श्रेणी वर्तमान के मामले, तीन और पांच साल से लंबित मामलों की है। ऐसे में अधिकांश मामले पांच साल से पुराने ही हैं। इसमें कुछ मामले तो आजादी के समय से और इसके तत्काल बाद के हैं। जिलाधिकारी मनीष कु...