वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 26 -- यूपी के प्रयागराज शहर में शुक्रवार रात आई तेज आंधी ने दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी असर डाल दिया। कटरा के समिया माई मंदिर के पास लगे पूजा पंडाल का विशाल गेट अचानक आंधी की चपेट में आकर टूट गया और सीधा 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन पर जा गिरा। गेट गिरते ही तार टूट गए और वहां खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते चारों ओर अंधेरा छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गेट गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों से लोग दहशत में बाहर निकल आए। यह हादसा समिया माई पार्क के सामने रहने वाले विवेक सिंह भदौरिया के घर के पास हुआ। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ पवन कु...