नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- प्रयागराज में माघ मेला 2026 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने तीन पांटून पुलों के टेंडर जारी कर दिए हैं। काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग और महावीर मार्ग के पांटून पुलों का निर्माण इसी महीने शुरू हो जाएगा। जिसे 15 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मेले की तैयारी के लिए अब तक निकली 25 फीसदी जमीन पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने लेवलिंग शुरू कर दी है। माघ मेला इस बार तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से शुरू हो जाएगा। हर बार काम 15 अक्तूबर से शुरू हो जाता है। इस बार बाढ़ और जलभराव के कारण काम अब तक शुरू नहीं हो सका था। पिछले दिनों मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अफसरों के साथ बैठक कर निर्देश दिया था कि टेंडर प्रक्रिया तत्काल पूरी करें, जिससे कागजी कार...