प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। जिला कचहरी के एक अधिवक्ता के चेंबर का ताला तोड़कर सामान लूट ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता ने मोहम्मद नसीर व आकिब नसीर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिवक्ता मोहम्मद नईम सिद्दीकी ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि जिला कचहरी में उनका चेंबर है। आरोप है कि मोहम्मद नसीर सिद्दीकी और उसका बेटा आकिब नसीर आपराधिक प्रवृत्ति और अतीक गिरोह के संबधी हैं। आरोप लगाया कि रिवाल्वर लेकर उनके चेंबर पहुंचकर ताला तोड़ दिया। चेंबर में तोड़फोड़ करते हुए रिवालविंग कुर्सी व कुछ महत्वपूर्ण फाइलें व सामान लूट ले गए। कर्नलगंज थाना पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...