प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ की वजह से दुनिया में नई पहचान बनाने वाले प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शुरू करने की योजना बनी है। प्रस्ताव नगर निगम ने तैयार किया है। प्रदेश सरकार से विश्वविद्यालय निर्माण के लिए बजट मांगा जाएगा। प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शुरू करने का प्रस्ताव सोमवार को नगर निगम सदन की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। महाकुम्भ नगर के अरैल स्थित सर्किट हाउस में आयोजित मिनी सदन की पहली बैठक में अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने पेश किया। पार्षदों ने बिना चर्चा के प्रस्ताव पास किया। बैठक में सदन ने शहरी विकास के लिए 462 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी पास किया। इसमें पुराने शहर और विस्तारित शहरी क्षेत्र के वार्डो...