प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत प्रयागराज में एक बड़ी परियोजना पर ग्रहण लग गया है। मंत्रालय के निर्देश पर प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे को फोर लेन करने के लिए किया जा रहा सर्वे का कार्य रोक दिया गया है। यह निर्णय पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड के अधिकारियों ने मंत्रालय से अभी हाल ही में मिले पत्र के आधार पर लिया है। राष्ट्रीय मार्ग खंड के अधिशासी अभियंता रवींद्र पाल सिंह ने इस वित्तीय वर्ष में टू लेन के हाईवे को फोर लेन किए जाने संबंधित योजना का प्रस्ताव शामिल कर उसे मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा था। जिसमें प्रयागराज से इकलौता मिर्जापुर हाईवे प्रमुख रूप से शामिल था। मंत्रालय ने हाईवे को फोर लेन करने के लिए मिर्जापुर व प्रयागराज के राष्ट्रीय मार्ग को खंड सर्वे की जिम्म...