अयोध्या, नवम्बर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। दो दिसम्बर तक आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हो गया। डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 मण्डलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। पहले दिन खेले गए तीन मैच हुए जिसमें प्रयागराज और मिर्जापुर की टीमों का मुकाबला बराबरी पर रहा। वहीं दो अन्य मैचों में वाराणसी और गोरखपुर मंडल की टीमों ने अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। खेल निदेशालय का लखनऊ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया। इसके अलाव...