शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- प्रयागराज महाकुम्भ में होने वाले महाशिवरात्रि अन्तिम अम्रत स्नान को लेकर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडने लगी है। भीड़ अधिक होने के चलते प्लेटफार्म पर जगह नही बची, ट्रेन आने तक पूरा प्लेटफार्म पर खचाखच भरा रहा। दोपहर को टनकपुर से सिंगरौली को जाने वाली त्रिवेंणी एक्सप्रेस आने के बाद ट्रेन आने के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ कोच में बैठने को लेकर ईधर उधर भागने लगे। कोच में अधिक भीड़ के चलते कई श्रद्धालू कोच में चढ़ नही सके,जिसके बाद उग्र भीड़ स्लीपर तथा एसी कोच में चढ़ने लगी, तो कोच के अन्दर से दरवाजे बन्द होने लगे। काफी जददोजहद के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कोच में बैठ सकी, लेकिन कई श्रद्धालू कोच में चढ़ने को रह गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...