नई दिल्ली, फरवरी 25 -- प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अदाणी ग्रुप द्वारा चलाई गई महाप्रसाद सेवा का आज अंतिम दिन है। इस दौरान अदाणी ग्रुप ने श्रद्धालुओं की सेवा और भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी आस्था को दर्शाया। 13 जनवरी से शुरू हुई इस पहल में लाखों श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया। यह सेवा अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सहयोग से संचालित हुई, जिसके तहत 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरण किया गया। इस सेवा में 2,500 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। आम लोगों से लेकर साधु-संतों सभी ने अदाणी ग्रुप की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।बुजुर्गों, दिव्यांगों और माताओं के लिए विशेष गोल्फ कार्ट की सुविधा महाप्रसाद सेवा के साथ-साथ अदाणी ग्रुप ने महाकुम्भ में आए बुजुर्गों, दिव्यांगों और माताओं के लिए विशेष गोल्फ गाड़ियों की भी व्यवस्था की। इ...