नई दिल्ली, जनवरी 30 -- महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर भी रिकॉर्ड 222 मेला स्पेशल ट्रेनो के साथ 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया। प्रयागराज रेलवे के सभी स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन पूरे दिन किया जाता रहा। हालांकि जिस सहूलियत के लिए रेलवे मेला स्पेशल ट्रेनें चला रही है वह सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। अधिकांश महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंच रही हैं। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। भटनी से चलकर झूसी के लिए जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन (05161) मौनी अमावस्या के दिन करीब 15 घंटे की लेट अपनी मंजिल पर पहुंची। इसके अलावा बनारस-झूसी मेमो (65129) 3 घंटे 20 मिनट लेट है। दोहरीघाट से रामब...