नई दिल्ली, फरवरी 23 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज आगमन पर अधिकारियों से महाशिवरात्रि के स्नान पर्व की मुकम्मल तैयारी के सख्त निर्देश दिए। अफसरों के साथ अंतिम स्नान पर्व की अनौपचारिक समीक्षा के दौरान सीएम ने वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा की तरह 25 फरवरी से ही समुचित व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने डीएम कुम्भनगर विजय किरन आनंद से कहा कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का आखिरी स्नान पर्व है। 25 फरवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। लिहाजा सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट 48 घंटे तक लगातार सक्रिय रहें। इसके साथ ही पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। महाकुम्भ नगर और प्रयागराज प्रशासन में समन्वय बना होना चाहिए। आसपास के जिलों के जिला अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में रहें।सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओ...