हरिद्वार, फरवरी 26 -- हरिद्वार। सरहद पार पाकिस्तान सिंध प्रांत से आये हिंदुओ के जत्थे ने दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद रायपुर शदाणी दरबार पहुंचने के बाद बुधवार को हरकी पैड़ी पहुंचा। शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत डॉ. युधिष्ठिर लाल ने बताया पाकिस्तान सिंध से हिन्दू श्रद्धालुओं का एक जत्था आया है जो सीधा 4 फरवरी को बॉर्डर पार करके प्रयागराज गया था, जाहं तीन दिन रुकने के बाद फिर रायपुर स्थित शदाणी तीर्थ में 15 दिन रुका और फिर हरिद्वार में आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...