नई दिल्ली, फरवरी 24 -- प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित की गई है सरकार की तरफ से गठित न्यायिक जांच आयोग सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा है। न्यायिक आयोग मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ मामले की सच्चाई जानेगा। आयोग जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा। दरअसल, महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई थी जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई थी। कई लोग घायल भी हुए थे। जांच के लिए योगी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया। हाईकोर्ट के रिटायर जस्टिस हर्ष कुमार की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय आयोग पूरे मामले की जांच कर रहा है। आयोग अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। इस महाकुंभ भगदड़ पर योगी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। भगदड़ लेकर योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी कई आरोप लगाए हैं। सपा प्रमुख अखिले...