नोएडा, मार्च 1 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर गामा दो में एक मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के समय पीड़ित परिवार प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गया हुआ था। परिवार के लोग वापस लौटे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर गामा दो में अखिल वशिष्ठ परिवार के साथ रहते हैं। अखिल ने पुलिस को बताया कि वह 20 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ गंगा स्नान के लिए गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। परिवार के लोग वापस घर लौटे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बीटा दो कोतवाली पुलिस का कहना है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया...