बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। जूनियर गर्ल्स स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप आगरा में हो रही है। पहले मुकाबले में बरेली मंडल की टीम ने मुरादाबाद मंडल की टीम को 2-0 से हराया था। सोमवार को बरेली मंडल टीम का मुकाबला प्रयागराज मंडल की टीम से हुआ। यह मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा। बरेली मंडल की ओर से खिलाड़ी कसक ने शुरुआती दो मिनट में ही गोल कर दिया। वहीं अंतिम मिनटों में प्रयागराज की टीम ने एक गोल करके मुकाबला 1-1 से ड्रा कर दिया। अब मंगलवार 23 सितंबर को बरेली मंडल की टीम का मुकाबला सहारनपुर मंडल की टीम के साथ आगरा में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...