प्रयागराज, अगस्त 29 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में शुक्रवार को 45 रेल सेवक सेवानिवृत्त हो गए। इन कर्मचारियों में से प्रवीण चन्द्र उपाध्याय, राम राज और विष्णु कुमार मिश्रा को सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए 'एक्सीडेंट फ्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस माह सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को कुल लगभग 16,83,49,602 रुपये का समापन डिजिटल माध्यम से किया गया। प्रयागराज मंडल कार्यालय में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...