प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी केएल जायसवाल समेत 31 रेलकर्मी मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। इनमें से अरुण कुमार त्रिपाठी, प्रमोद कुमार लाल, प्रमोद कुमार शुक्ला, संजय कुमार श्रीवास्तव, शिव सिंह, अजय कुमार सिंह, दलवीर सिंह एवं ओमप्रकाश शुक्ला को सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन व उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए एक्सीडेंट फ्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्हें लगभग 6,51,25,466 रुपये का समापन भुगतान किया गया। प्रयागराज मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापन भुगतान से संबंधित समस्त प्रपत्रों के साथ स्मृति चिह्न के रूप में गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...