प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। मानसून सीजन में प्रयागराज मंडल में पीडब्ल्यूडी की कुल 17 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी विशेष मरम्मत के लिए लखनऊ मुख्यालय को दो महीने पहले प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। मरम्मत कार्य के लिए गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। साथ ही पहले चरण के अंतर्गत 10 नवंबर को 3.34 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है। अब एक महीने के भीतर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने की योजना बनाई गई है। मंडल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षतिग्रस्त सड़कों में प्रयागराज की 10, फतेहपुर की छह सड़कें शामिल हैं। जबकि प्रतापगढ़ की एक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराई जानी है। मंडल के मुख्य अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार ने बताया कि 10 दिनों के भीतर टेंडर निकालकर मरम्मत कार्य करने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। प्रयागराज की क्षतिग्...