प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाये गए। इस दौरान करीब नौ लाख यात्रियों की जांच की गई और उनके विभिन्न आरोपियों में लगभग 58 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। जांच क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने प्रयागराज जंक्शन के स्टालों का निरीक्षण किया। स्टेशन पर संचालित खान पान स्टालों की साफ सफाई, खाने की गुणवत्ता, शुद्धता आदि की गहनता के जांच की गई। एक स्टॉल पर जूस पीकर देखा। इस दौरान उन्होंने खान पान निरीक्षकों एवं वाणिज्य निरीक्षकों को स्टेशन पर खान पान की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने और सभी प्लेटफार्मो पर पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश ...