प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल सौर ऊर्जा के उपयोग में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया है बल्कि रेल राजस्व में भी बड़ी बचत सुनिश्चित की है। वर्ष 2024-25 में सिर्फ प्रयागराज परिक्षेत्र से 20.98 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ जिससे 65.55 लाख रुपये से अधिक की बचत हुई। वहीं मंडल में 42.19 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न की और इससे 1.6 करोड़ रुपये बचाए हैं। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन, मंडल कार्यालय, केंद्रीय चिकित्सालय, सूबेदारगंज स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय जैसे प्रमुख स्थलों पर कुल 1906 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर बीते वित्तीय वर्ष में 20.98 लाख यूनिट बिजली का उत...