प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में अब ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं। रेलवे प्रशासन ने तय किया है कि जल्द ही मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की सुविधा को विस्तार दिया जाएगा। इसके तहत प्रयागराज मंडल के 38 रेलवे स्टेशनों पर कुल 345 स्थानों पर एटीवीएम लगाए जाएंगे। अब तक यह काम रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग के तहत दिया जाता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत बाहरी युवाओं को यह ज़िम्मेदारी दी जाएगी, जिससे उन्हें स्थायी रूप से रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के युवा जो शहरों में रोजगार की तलाश में आते हैं, उनके लिए यह एक बड़ी राहत होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे न सिर्फ युवाओं को रोजगार ...