गंगापार, दिसम्बर 7 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज को उद्योग और आस्था का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में सरकार तेज गति से काम कर रही है। यह बातें प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने रविवार को शिवराजपुर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए कही। महापौर ने कहा कि प्रयागराज में जन्म लेना किसी गौरव से कम नहीं है। यह शहर धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान के साथ-साथ औद्योगिक विकास की नई दिशा भी तय कर रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम, प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार मिलकर प्रयागराज में औद्योगिक इकाइयों और धार्मिक स्थलों के उन्नयन पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चला रही हैं। रविवार को एक निजी कार्यक्रम में जाते समय शिवराजपुर में महापौर का शंकरगढ़ के व्यापारियों ने फूलमालाओं, पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ भ...