प्रयागराज, नवम्बर 29 -- प्रयागराज परंपरा, तकनीक, शिक्षा, स्वच्छता और नवाचार का संगम बन गया है। लखनऊ के डायरेक्टरेट ऑफ अर्बन लोकल बॉडीज में शनिवार को लखनऊ में विकसित भारत @2047 राज्य-स्तरीय कार्यशाला में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रयागराज के विकास की जानकारी दी। महापौर ने कहा कि प्रयागराज में विकास विकसित भारत 2047 की नींव रखेगा। महापौर ने कहा कि सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर प्रयागराज ने यह सिद्ध किया है कि संकल्प और योजना के साथ कोई भी शहर राष्ट्रीय आदर्श बन सकता है। यहां हुए उल्लेखनीय कार्यों में ऑपरेशन कायाकल्प, स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल लर्निंग, स्वच्छ शौचालय, आरओ पेयजल आदि शामिल हैं। महापौर ने कहा कि प्रयागराज को वाटर प्लस से नवाजा गया। यहां के घाटों को देश के सबसे खूबसूरत घाट से नवाजा गया। शहर के धरोहरों...