बिजनौर, जुलाई 4 -- नहटौर। प्रयागराज में हुए बवाल के निर्दोष पीड़ितों के लिए नहटौर विधायक ओम कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को बरगलाने का आरोप लगाया। शुक्रवार को विधायक और कार्यालय पर वार्ता में विधायक ओम कुमार ने कहा कि प्रयागराज की घटना निंदनीय है। लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए युवाओं को बरगलाकर उनका भविष्य खराब करने का काम किया है। जिन युवाओं से उनके माता-पिता की उम्मीद बनी थी। आज वह एक व्यक्ति के कारण जेल की सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज वबाल में जो भी निर्दोष व्यक्ति है। उनके संबंध में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो, उसके लिए मांग करेंगे। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान क...