अभिषेक मिश्र, नवम्बर 9 -- संगमनगरी से दूर जाकर मायानगरी में पहचान बनाने वाले सितारे कभी इस शहर की हवा को भूल नहीं सकते। यहां की शांति और अपनापन उन्हें हमेशा ही भाता रहा है। बाल भारती स्कूल में आयोजित इमेजिन 2025 कार्यक्रम में शामिल होने आए फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता तिग्मांशु धूलिया से आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने खास बातचीत की। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के कुछ अंश:-प्रश्न: अगले माह होने वाले बज्म-ए-विरासत की क्या तैयारी है, इस बार इसमे क्या खास होगा। पिछले साल हुए कार्यक्रम से यह कैसे अलग होगा? उत्तर: पिछले साल हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। तब यहां के स्थानीय लोगों को जोड़ा था, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया से उद्घाटन कराया, विकास स्वरूप आए थे। इस बार कुछ नया करने का इरादा है। फिल्म इंडस्ट्री से अभिनेत्री नीना गुप्ता, अभिनेता...