प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब धोबड़ी साहिब (असोम) से निकली शहीदी यात्रा रविवार को शहर पहुंची। शास्त्री पुल के रास्ते शहर में यात्रा के प्रवेश करते ही श्री गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद, विश्व हिन्दू परिषद व प्रयाग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे तक यात्रा का स्वागत किया। फूलों से सुसज्जित रथ को देखते ही शीश झुकाकर सिख संगत सहित हजारों लोग 'जो बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल का उद्घोष करते रहे। यात्रा अलोपीबाग चुंगी, सोहबतियाबाग, बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, हनुमान मंदिर चौराहा होते हुए देर शाम सुभाष चौराहे पर पहुंची। अलोपीबाग में तहजीब की मिसाल देखने को मिली, जहां सिख संगतों के साथ हिन्दू-मुस्लिम भी गुरु की यात्रा...