हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, फरवरी 12 -- माघी पूर्णिमा पर बुधवार को स्नान के लिए महाकुम्भ में जाने के लिए मंगलवार को पटना जंक्शन के साथ ही राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर स्टेशन पर शाम को श्रद्धालुओं की बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद रेलवे ने मंगलवार की रात 7:30 बजे राजेंद्र नगर और 8:30 बजे पटना जंक्शन से कुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाई। वहीं देर रात दानापुर स्टेशन से भी एक स्पेशल ट्रेन खोली गई। सभी विशेष ट्रेनें प्लेटफार्म पर आते ही श्रद्धालुओं से भर गईं। बीते दो दिनों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भी पटना जंक्शन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। यह भी पढ़ें- माघी पूर्णिमा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, कहां नो एंट्री और किधर से जाएं आने जाने व...