मैनपुरी, जनवरी 22 -- घिरोर के आर्मी ग्राउंड कंजाहार में चल रहा क्रिकेट मैच अंतिम दौर में पहुंच गया है। गुरुवार को प्रयागराज व भगवंतपुर टीम के बीच सेमीफाइन मैच खेला गया। प्रयागराज की टीम ने 167 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को प्रयागराज टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम से हैदर अली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते जुए 48 रन बनाए। जिसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। खिलाड़ी ने अब तक खेले चार मैचों में 183 रन बनाकर हर मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। प्रयागराज की टीम से पियूष ने 21, अरशमन ने 15, प्रखर ने 14, आदित्य ने 29, सनी ने 9, लकी ने 2 कुल 167 रन बनाकर भगवतंतपुर की टीम को 168 रन बनाने का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी भगवंतपुर की टीम सभी विकेट खोकर 147 रन पर ही ऑल आउट हो गई। टीम से छोटू ...