सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रयागराज की रहने वाली दो बच्चियां गश्त के दौरान आरपीएफ को मिली। उनसे बात करने पर उन्होंने अपने नाम और पते बताये। ऐसे में आरपीएफ के संपर्क करने पर प्रयागराज पुलिस ने बच्चियों की गुमशुदगी की बात बताई। जिसके बाद दोनों बच्चियों को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया गया। सिटी रेलवे स्टेशन प्रभारी हरदीप कुमार और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें प्लेटफार्म नं. एक पर दो छोटी लड़कियां डरी व रोती हुई मिलीं। उनसे बात करने पर उन्होंने अपने नाम शिवानी 11 वर्ष पुत्री सुरेश कुमार व रिद्धि लगभग छह वर्ष पुत्री गणेश पता आलोपी बाग प्रयागराज बताये। बच्चियों ने बताया कि वह अपने घर से बिना बताए अलग-अलग रेलगाड़ियों से यात्रा करते हुए सीतापु...