गोंडा, फरवरी 4 -- -युवक के खोजने गए परिवार के सदस्य भी लौटे -बस से प्रयागराज गए अन्य साथी 31 को आ चुके हैं मेहनौन, संवाददाता। महाकुम्भ में स्नान के लिए परिवार के साथ गया युवक दौरान लापता हो गया। सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मामला कोतवाली इटियाथोक के तेलयानी कानूनगो के मजरा ककरहवा निवासी राजेश (40) पुत्र संतराम अपनी पत्नी श्रीदेवी और दो बच्चों के साथ अपने ससुराल रंजीत नगर थाना खरगूपुर से एक प्राइवेट बस से प्रयागराज स्नान के लिए 27 जनवरी की रात में निकले। बस में 62 तीर्थयात्री थे। 28 जनवरी की सुबह तीर्थयात्रियों से भरी बस प्रयागराज के फाफामऊ पहुंची। शाम करीब 7 बजे सभी तीर्थयात्री स्नान की तरफ चल पड़े। भारी भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने स्नान...